गाजीपुर। जिला अस्पताल गोराबाजार पुरुष पर प्रतिदिन 0 से 5 साल के बच्चो को सभी प्रकार का टीकाकरण किया जायेगा, सुबह 8 बजे से 2 बजे तक, रविवार से शनिवार तक। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा आनंद मिश्रा ने किया। डॉ. आनंद मिश्रा ने बताया कि 12 विभिन्नक जानलेवा बिमारियो से बचाने के लिए संचालित नियमिति टीकाकरण कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सर्वोच्चै प्राथमिकताएं में एक है। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 4 एवं 5 के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रो के सापेक्ष शहरी क्षेत्रो में पूर्ण प्रतिरक्षण के कवरेज में अपेक्षाकृत कम वृद्धि परिचलक्षित हुई है। शहरी क्षेत्रो में नियमित टीकाकरण की कवरेज बढ़ाने के लिए जनमानस में टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढाये जाने की आवश्येकता है। इसी क्रम में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
