Breaking News
Home / खेल / यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के अपेक्स काउंसिल के सदस्य संजीव सिंह बंटी ने किया नए बालिंग मशीन का उद्घाटन

यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के अपेक्स काउंसिल के सदस्य संजीव सिंह बंटी ने किया नए बालिंग मशीन का उद्घाटन

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपेक्स काउंसिल के सदस्य व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने जनपद व पूर्वांचल के खिलाडियों के विकास हेतु नए स्वचालित बालिंग मशीन का लोकार्पण किया | उन्होंने संस्था के अध्यक्ष शाश्वत सिंह की उपस्थिति में संस्था से सबद्ध क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर अकादमी को नए बालिंग मशीन सुपुर्द किया | इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि यह अच्छा अवसर है | इस मशीन से जनपद सहित पूर्वांचल तथा मंडल के युवा खिलाडियों को अभ्यास करने में सहायक सिद्ध होगा | उन्होंने सभी खिलाडियों से अपील की कि जनपद व पूर्वांचल के खिलाडी अनुशासन में रहते हुए यहाँ अभ्यास के लिए आ सकते हैं |  अब समय आ गया है जब अभिभावक अपने बच्चों को निःसंदेह निःसंकोच अभ्यास के लिए भेज सकते है | इस अवसर पर क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर अकादमी के अध्यक्ष वैभव सिंह, संजय राय, रंजन सिंह आदि सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस नई तकनिकी से बच्चों व अभिभावकों में नए विकल्पों का मार्ग प्रशस्त करेगा | क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर अकादमी के अध्यक्ष वैभव सिंह ने कहा कि जी०डी०सी०ए० से इसी प्रकार सहयोग मिलता रहा तो निःसंदेह पूर्वांचल से बेहतर खिलाड़ी उभर कर सामने आयेंगे | पत्रकारों के सवाल के जवाब में संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पूर्वांचल के खिलाडियों के विकास के प्रति कटिबद्ध है एवं प्रयास रहेगा कि पूर्वांचल से प्रतिभावान खिलाडियों को अवसर मिले| इस अवसर पर व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह के अतरिक्त अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय, संयुक्त सचिव मो० आरिफ, बरुन कुमार अग्रवाल, विनय कुमार सिंह, अजय सर्राफ, ज्ञानशील त्रिपाठी, मकबूल गौहरी एवं पर क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर अकादमी के अध्यक्ष वैभव सिंह, संजय राय, रंजन सिंह,पवन राय, रोहित जयसवाल, लवकुश कुमार, भरत कुशवाहा ,रणजी खिलाड़ी सीमांत सिंह ,समीर रायआदि सहित अन्य पदाधिकारी व खिलाडी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

113 करोड़ रुपये बकाए के लिए विद्युत विभाग रविवार को चलाएगा विशेष वसूली अभियान

गाजीपुर। प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल निगम वाराणसी के निर्देश पर अधिक बिजली बिल बकाया एवं ज्यादा …