गाजीपुर। स्वामी विवेकानंद जी के 161 वीं जयंती अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिलाध्यक्ष विश्वप्रकाश अकेला के नेतृत्व मे कार्यक्रम आयोजित कर युवा दिवस के रूप मे मनाया। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्वप्रकाश अकेला के नेतृत्व मे गाजीपुर लंका मैदान से सकलेनाबाद,विशेश्वरगंज के रास्ते आमघाट गांधी पार्क तक “यंग इंडिया रन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। जिसमे 18 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाड़ीयों तथा युवा छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि उठो, जागो और अपने लक्ष्य के तरफ तब तक चलो जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। उन्होंने कहा कि अध्यात्मिक संत स्वामी विवेकानन्द, भारत की महान आत्मा थे जिनके प्रति वर्तमान पीढ़ी ऋणी है और भावी पीढी सदैव ऋणी रहेगी। विशिष्ठ अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि विवेकानंद ने नैतिकता को मन के नियंत्रण से जोड़ा, सत्य, पवित्रता और निःस्वार्थता को उन लक्षणों के रूप में देखा जो इसे मजबूत करते हैं। उन्होंने अपने अनुयायियों को पवित्र, निस्वार्थ और श्रद्धा रखने की सलाह दी। प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर विशाल राजभर,द्वितीय स्थान पर प्रद्युम्म्न यादव,तथा तृतीय स्थान पर अशोक यादवचतुर्थ स्थान पर शिन्नु यादव,पंचम स्थान पर अमित यादव,षष्ठम स्थान पर धनई बिंद रहे।सभी प्रथम से षष्ठम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रैक सूट,ट्रॉफी,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।तथा दौड़ मे शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया ।निर्णायक की भूमिका मे बृजेश सिंह, देशदीपक श्रीवास्तव, राजन प्रजापति रहें। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो महामंत्री अविनाश सिंह सोनू ने किया।इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं प्रवासी प्रियांशू तिवारी,महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य रुद्रा पांडेय, जिला महामंत्री विवेकानंद राय, हर्षित सिंह,शुभम विश्वकर्मा गोलू, ऋषभ राय,अमरनाथ विश्वकर्मा,विशाल चौरसिया, गुड्डू राजभर, जिला मंत्री प्रीति गुप्ता,आशीष श्रीवास्तव,भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता,अर्जुन सेठ,गौरव श्रीवास्तव, शिवम राय,दुष्यंत अग्रहरि,आदित्य सिन्हा, हेमन्त त्रिपाठी,गिरधारी चौरसिया, आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / उठो, जागो और अपने लक्ष्य के तरफ तब तक चलो जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए के मंत्र को अपनाये युवा-सपना सिंह
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन गाजीपुर के खेलकूद प्रतियोगिता में एमजेआरपी पब्लिक स्कूल प्रथम
गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के द्वारा जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो …