शिवकुमार
गाजीपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के संगठन में बदलाव की घोषणा के बाद जिले के भाजपाईयो में जिलाध्यक्ष पद के लिए सरगर्मी बढ़ गयी है। वरिष्ठ नेता अपने हक में गणेश परिक्रमा करना शुरू कर दिये है, प्रदेश अध्यक्ष के जाते ही जिलाध्यक्ष पद के लिए लाबिंग शुरू हो गयी है, जोड़तोड़, गुणा-गणित सब फार्मूले अपनाने के लिए समीकरण बनाना शुरू हो गया है। पिछली बार भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह के खिलाफ करीब एक दर्जन लोगो ने जबरदस्त अभियान चलाया और जिलाध्यक्ष बदलने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन जिले में भाजपा के पितामह माने जाने वाले वरिष्ठ नेता के इशारे पर एक बार फिर भानूप्रताप सिंह को जिलाध्यक्ष पद पर कार्य करने का हाईकमान ने मौका दिया था। इस बार भी जिलाध्यक्ष के दौड़ में अखिलेश सिंह, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, ओमप्रकाश राय, राघवेंद्र सिंह, सुरेश बिंद, सुनील सिंह, बिजेंद्र राय, रामनरेश कुशवाहा, डॉ. मुराहू राजभर, योगेश सिंह, बृजनंदन सिंह, शशिकांत शर्मा व प्रदीप पाठक आदि लोग शामिल है। अब देखना है कि भाजपा जिलाध्यक्ष पद के दौड़ में शामिल इन नेताओ का प्रयास कितना कारगर होता है या फिर जिले में भाजपा के पितामह के इशारे पर भानूप्रताप सिंह को तीसरी बार मौका मिल सकता है।