गाजीपुर। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकश गुड्डू के अध्यक्षता में जखनियां विधानसभा के जमसड़ा गांव में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमे बसपा सुप्रीमो मायावती जी के जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श हुआ। पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश गुड्डू ने बताया कि इस बार बहन जी के जन्मदिन लंका मैदान में 15 जनवरी को प्रात: 10 बजे से मनाया जायेगा। इस अवसर पर सातों विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित होकर बहन जी को जन्मदिन की बधाई देंगे। इस अवसर पर जखनियां विधानसभा प्रभारी गौतम राम अकेला, पुनवासी पाल, रामजी कुशवाहा, राजेंद्र राजभर, विक्की बिंद, कमाल मंसूरी, सुखारी राम, आनंद यादव, तुफानी चौहान, आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जखनियां विधानसभा अध्यक्ष रामजी कुशवाहा ने किया।
