Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नगर पालिका गाजीपुर ने पानी की बेहतर आपूर्ति हेतु 25 एच.पी. के ट्यूबवेल का किया लोकार्पण

नगर पालिका गाजीपुर ने पानी की बेहतर आपूर्ति हेतु 25 एच.पी. के ट्यूबवेल का किया लोकार्पण

गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा लगातार लोकार्पण का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में लंका मैदान में 25 एच0पी0 के ट्यूबवेल का लोकार्पण मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं लोकसभा गाजीपुर के संयोजक कृष्ण बिहारी राय एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा सम्पन्न हुआ। कृष्ण बिहारी राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर पालिका परिषद गाजीपुर ने सारे विकास का कीर्तिमान तोड़ दिया है यह कैसे तोड़ा है यह तो सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल एवं सभी सभासद ही जानते हैं। मैं अचरज में पड़ता हूँ कि विभिन्न राजनैतिक दलों के सभासद भी नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल को सहयोग एवं समर्थन इसलिये करते हैं कि गाजीपुर नगर का सामूहिक विकास हो सके। उन्होंने नगर में हो रहे विकास कार्यों की जमकर प्रशंसा की।             भाजपा गाजीपुर लोकसभा के विस्तारक रवि प्रकाश जी ने नगर पालिका के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि न0पा0 शहर में काफी विकास का काम की है और कर रही है।श्रीमती सरिता अग्रवाल ने कहा कि हम नगर के विकास के लिए कृत संकल्पित है और नगर का विकास लगातार हो रहा है। पानी, सफाई, स्ट्रीट लाइट आदि पर विशेष ध्यान दिया गया है। विनोद अग्रवाल ने कहा कि लंका मैदान में 25 एच0पी0 के ट्यूबवेल का लोकार्पण करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने बताया कि 1800 एल0पी0एम0 क्षमता का यह ट्यूबवेल नगर के मुगलानीचक, भुताहिया ताड़, नवकापुरा, आनन्द बिहार कालोनी, लंका स्टेशन आदि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति होगी जिससे क्षेत्र में पानी की समस्या का निराकरण होगा। उन्होंने नगर के विकास की विस्तृत चर्चा की।जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला मंत्री सुरेश बिन्द, रासबिहारी राय, संतोष जायसवाल, विश्वप्रकाश अकेला, ओमप्रकाश तिवारी (बच्चा तिवारी) एवं निर्गुण दास केशरी ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरिता अग्रवाल एवं संचालन अशोक मौर्या ने किया।इस अवसर पर जे0ई0 जल पूजा सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सभासद/प्रतिनिधि अजय राय दारा, अमरनाथ दुबे, सोमेश मोहन राय, कमलेश बिन्द, हरिलाल गुप्ता, शहबान अली, कमलेश श्रीवास्तव, दिग्विजय पासवान, अनिल वर्मा, सुशील वर्मा, रूपक तिवारी, नफीस भाई, नेहाल अहमद, विनोद कुशवाहा, जयप्रकाश गुप्ता के अलावा अभिनव सिंह, नीरज कुमार मानू, अजय कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, निखिल राय, रेनु गुप्ता, लाले यादव, बबलू जायसवाल, ए0के0 राय, अजीत सिंह, अंगद जी, रूपेश सिंह, गौरव श्रीवास्तव, योगेश शुक्ला, फिरोज भाई, कतवारू कश्यप, संजय चौरसिया, अजय गुप्ता, भानु केशरी, प्रमोद गुप्ता आदि उपस्थित थे।‘

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …