Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सरकारी रेट से अधिक मूल्य पर खाद बेचने पर जमानियां के किसानो में जबरदस्त रोष

सरकारी रेट से अधिक मूल्य पर खाद बेचने पर जमानियां के किसानो में जबरदस्त रोष

गाजीपुर। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित गोदाम पर किसानों को सचिव कमला राम सरकारी रेट 266 से अधिक दाम पर यूरिया खाद को मनमानी ढंग से 290 रुपया लेकर वितरण करने की शिकायत ग्रामीण क्षेत्रों के पहुंचे सैकड़ों किसान जैसे अरविंदर सिंह, शोभनाथ यादव, अरविंद यादव, मुहम्मद आरिफ खान, रजिंदर यादव, गुड्डु यादव, सुरेंद्र यादव आदि किसान परेशान होते देख उपजिलाधिकारी भारत भार्गव को सूचना दी। जिसके बाद एसड़ीएम ने नायब तहसीलदार अवनीश कुमार को तत्काल हेतिमपुर गोदाम भेजा। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार को देख खाद लेने पहुंचे किसानों ने सचिव कमला राम की मनमानी व हीलाहवाली को विस्तारपूर्वक बताया। किसानों का आरोप रहा कि यूरिया खाद को सरकारी रेट 266 से अधिक मूल्य 290 के हिसाब से किसानों को वितरण। किया और शेष खाद को गोदाम में बंद रखा। जिसके बाद नायब तहसीलदार अवनीश कुमार ने सचिव कमला राम ने खाद वितरण के सम्बन्ध में पूछताछ कर जानकारी लिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम भारत भार्गव ने  बताया कि उपस्थित शेष खाद को किसानों को सरकारी रेट पर वितरण कराया गया। और  सचिव कमला राम को हिदायत दी गयी। कि सरकारी रेट अधिक मूल्य पर बेची गयी खाद को अधिक पैसा जो लिया गया उसको वापस किसानों  को लौटाया गया। तथा लापरवाही तथा अधिक मूल्य पर खाद वितरण करने के सम्बन्ध में सचिव कमला राम के खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्यवाई करने के लिये विभाग को रिपोर्ट किया गया। सरकारी रेट पर खाद का वितरण किया जाए। इस अवसर पर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

यूपीसीए के दिशा-निर्देशन में शुरू हुए अंडर 19 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का पहला मैच गाजीपुर और मऊ के बीच

गाजीपुर। उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के …