Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अतिप्राचीन रामलीला कमेटी ने सैकड़ों वंचितों में बांटे कम्बल

अतिप्राचीन रामलीला कमेटी ने सैकड़ों वंचितों में बांटे कम्बल

गाज़ीपुर। गिरते पारे और बढ़ती ठंड को देखते हुए गाज़ीपुर की अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” द्वारा लंका सभागार में कम्बल वितरण का कार्य किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी सदर सुश्री प्रतिभा मिश्र भी उपस्थित रहीं, और कमेटी के साथ मिलकर कम्बल वितरण का कार्य किया। कंबल वितरण के दौरान एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने अतिप्राचीन रामलीला कमेटी के कार्यो की सराहना करते हुए जनता से अपील की कि आजकल ठंड ज्यादा पड़ रही है इसलिए जबतक जरूरी न हो तो घरों से न निकलें, उन्होंने जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जनपद के सदर क्षेत्र में 2378 लाभार्थियों को कंबल का वितरण जिला प्रशासन की तरफ से किया जा चुका है और सदर क्षेत्र में ही लगभग विभिन्न जगहों पर 70 जगहों पर अलाव भी जलाए जा रहे हैं। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से भी इस ठंड में आगे आकर जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गरीबों और वंचितों की मदद करने की अपील की है। वही अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी बच्चा ने कहा कि अति प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन के साथ समय समय पर सामाजिक कार्य भी किये जाते हैं और कमेटी द्वारा प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए अधिकारों से वंचित, शोषित और गरीबों के हित में कार्य करने का प्रयास करती है, इसी कड़ी में आज तीन सौ लोगो में कम्बल वितरण का कार्य किया गया है और आवश्यकतानुसार आगे भी ऐसे सामाजिक और पुनीत कार्य संस्था करती रहेगी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विनय सिंह ‘वीनू, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, लव त्रिवेदी, ओमनारायण सैनी, लक्ष्मीकांत, वीरेश राम वर्मा, मयंक तिवारी, के साथ दर्जनों सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा तिवारी ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

तीसरे चरण का चुनाव कराने के लिए पुलिस बल को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत तृतीय …