गाजीपुर। थाना क्षेत्र के मखदुमपुर में बहुप्रतीक्षित पुलिस चौकी का गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया। एसपी ने कहा कि क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने में यह पुलिस चौकी सहायक सिद्ध होगी। पुलिस और जनता को एक दूसरे का पूरक बताते हुए उन्होंने दोनों को आपस में सामन्जस्य बनाकर एक दूसरे की मदद करने की अपील की। कहा कि ऐसा होने से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। कहा कि पुलिस चौकी स्थापित होने के बाद आसपास के गांव के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के द्वारा 60 गरीब असहाय एवं चौकीदारों को कम्बल वितरित किया गया। पुलिस चौकी प्रागंण मे एसपी के द्वारा फलदार आम का पेड़ लगाकर पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी सैदपुर हितेंद्र कृष्ण, थानाध्यक्ष सादात शैलेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष बहरियाबाद संदीप कुमार, उप निरीक्षक रविंद्र कुमार व अन्य पुलिसकर्मी तथा भाजपा जखनियां विधानसभा प्रभारी रघुवंश सिंह पप्पू, पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष फैयाज अहमद, ग्राम प्रधान अशोक प्रजापति, रमेश कुमार, फेकू अहमद, विनोद कुमार सिंह, मोतीलाल विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / मखदुमपुर पुलिस चौकी का एसपी ने किया उद्घाटन, कहा- अपराधियो पर अंकुश लगाने में मिलेगी मदद
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …