गाजीपुर। बढ़ते ठंड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए नगरपालिका परिषद गाजीपुर ने नगर में ठंड से बचाव के लिए राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी कर दिया है। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में तीन जनवरी को कुल 95 स्थानों पर अलाव जल रहे हैं जिससे आने-जाने वाले व स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली है। नगरपालिका क्षेत्र में तीन रैन बसेरा आईटीआई चौराहा, रेवले स्टेशन और स्टीमर घाट पर बनाया गया है। जिससे रात में राहगीरों को ठंड से बचने के लिए रैन बसेरे में रुकने की व्यवस्था की गयी है जहां पर यात्रियों को ओढ़ने के लिए रजाई, कंबल आदि की व्यवस्था है। श्री अग्रवाल ने बताया कि हमारा प्रयास है कि नगर में ठंड व शीतलहर के प्रकोप से किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी न हो। हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।