गाजीपुर। कुम फू उसू (मुक्केबाजी) 19 वां राष्ट्रीय चॆम्पियन शीप प्रतियोगिता अमृतसर पंजाब मे 28 से 31 दिसंबर के बीच आयोजित किया गया जिसमे खांवपुर देवकली के अजय यादव ने सिलवर तथा अभिषेक यादव ने गोल्ड मेडल जीत कर गाजीपुर जनपद का नाम पूरे देश मे रोशन किया दोनो आपस मे चचेरे भाई हॆ, जो क्रमशः शोभनाथ यादव व विजयबहादुर यादव के पुत्र हॆ। अजय यादव ने आसाम के शिवम दास तथा अभिषेक यादव ने पंजाब के प्रवीन्द्र कॊर को मुक्केबाजी में परास्त कर राष्ट्रीय स्तर पर सिलवर व गोल्ड मेडल हासिल किया।सफलता मिलने के बाद म ई माह मे जापान मे आयोजित अर्तराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए दोनो मुक्केबाज जापान जायेगे।क्रमशः सिलवर व गोल्ड हासिल करने पर खांवपुर देवकली मे जश्न का माहौल रहा तथा बाबा नन्दलाल यादव,दुलारी देवी ,पिता शोभनाथ यादव व विजयबहादुर यादव को बधाई देने वालो का ताता लगा रहा।
Home / ग़ाज़ीपुर / कुम फू उसू के राष्ट्रीय चैम्पियन शीप प्रतियोगिता में गाजीपुर के अजय यादव व अभिषेक यादव ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम किया रोशन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …