गाजीपुर। नये वर्ष 2023 के आगमन पर देश की सबसे बड़ी टू व्ही लर बनाने वाली हीरो कम्पंनी ने अपने स्कू9टर के ग्राहको के लिए बम्परर योजना की घोषणा की है। हीरो की घोषणा से दूसरी स्कू टर कम्पलनियो में हड़कंप मच गया है। इस योजना के संदर्भ में शिवा हीरो लंका चुंगी, गाजीपुर शोरूम के प्रोपराइटर विनोद उर्फ बबलू सिंह ने बताया कि हीरो स्कूकटर के खरीद पर कम्पानी ने ग्राहको के लिए नव वर्ष पर आकर्षक उपहार दिया है- हीरो स्कूकटर खरीदने पर सम्मासनित उपभोक्ताीओ को पांच वर्ष की वारंटी, पांच वर्ष की सर्विस फ्री और पांच वर्ष फ्री में इंजन ऑयल कम्प नी देगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 7752800312, 7752800306, 7234000126, 7753940409 पर सम्पिर्क कर सकते है।
