गाजीपुर। नंदगंज सरकारी अस्पताल मे बाहर के लोगो द्वारा कूड़ा फेके जाने व गंदा पानी बहवाये जाने से वहां पर तैनात कर्मचारी के साथ मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कूडे की वजह से संक्रामक रोग भी फैलने का खतरा बना रहता है ।डॉक्टर द्वारा अस्पताल परिसर बार-बार साफ कराए जाने के बावजूद भी बाहरी लोग अपने घरों का कूड़ा फेक दे रहे हैं और साथ मे अपने घरों का गंदा पानी भी बहवाते है। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि कूड़ा व गंदा पानी बाहर के लोगो द्वारा बहवाये जाने से हम लोग परेशान है ।बार बार मना करने के बाद भी लोग नही मानते जिसकी वजह से मरीजों को भी परेशानी होती हैं। ज्ञात हो कि इसी अस्पताल मे जच्चा बच्चा केंद्र और यूनानी अस्पताल भी है स्थित है।क्षेत्र के लोगो ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि अस्पताल परिसर के चाह दीवारी पास कूड़ा फेकने और गंदा पानी बहवाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जाय।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …