गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा नए वर्ष 2023 के प्रथम दिन विश्व विख्यात पवहारी बाबा के आश्रम पर लगाए गए आर0ओ0 वाटर प्यूरीफायर का लोकार्पण मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं लोकसभा गाजीपुर के संयोजक कृष्ण बिहारी राय, काशीक्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी व पवहारी अन्ध विद्यालय की प्रबन्धक डा0 शकुन्तला राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि निश्चित रूप से नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने इस पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थल पवहारी बाबा के आश्रम पर आर0ओ0 वाटर प्यूरीफायर की स्थापना कराकर यहाँ पर आने वाले श्रद्धालुगण एवं इस आश्रम के महन्त अमरनाथ तिवारी की प्रेरणा से जो सुविधाएं प्रदान की गयी है वह स्वागत योग्य है। नगर पालिका परिषद लगातार अच्छे-अच्छे जनहित के कार्यों पर ध्यान देती रही है। सरोज कुशवाहा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि आज नए वर्ष के प्रथम दिन एक ऐसे स्थान पर एक अच्छे कार्य के लोकार्पण में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जहाँ स्वामी विवेकानन्द जैसे महान विभूति भी यहाँ पर काफी दिन प्रवास कर महन्त पवहारी बाबा के सानिध्य में रहकर ज्ञान अर्जित किए। आज का दिन हम लोगों के लिए गौरव का क्षण है। सरिता अग्रवाल ने कहा कि आर0ओ0 वाटर प्यूरीफायर लगाने हेतु निश्चित रूप से यहाँ पर आने वाले श्रद्धालुगण, क्षेत्रवासीगण, यहाँ के पुजारी एवं सन्त महात्माओं की प्रेरणा मिली है जिससे यह कार्य सम्पन्न हो सका है। शकुन्तला राय ने पवहारी बाबा के विषय में प्रकाश डालते हुए अपना अनुभव साक्षा किया एवं नगर पालिका द्वारा लगाए गए आर0ओ0 वाटर प्यूरीफायर की भूरि-भूरि प्रशंसा की। न0पा0प0 के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि यह आर0ओ0 वाटर प्यूरीफायर 150 लीटर फिल्टर पानी प्रतिघंटा की क्षमतायुक्त है एवं एक समय मे 500 लीटर पानी की क्षमता व 500 लीटर पानी स्टोरेज का टैंक लगाया गया है जिससे आमलोगों एवं यहाँ पर आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा। महन्त अमरनाथ तिवारी ने भी नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल को इस अच्छे कार्य के लिए बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सभासद श्रीमती अनिता देवी एवं संचालन अजय गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष रासबिहारी राय, महामंत्री द्वय अजय कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, निखिल राय, सभासद/प्रतिनिधि अजय राय दारा, कमलेश बिन्द, शेषनाथ यादव, अमरनाथ दुबे, समरेन्द्र सिंह, दिग्विजय पासवान, रूपक तिवारी, विनोद कुशवाहा के अलावा शिवचन्द गुप्ता, उपेन्द्र सिंह, रामशरण सिंह (पूर्व प्रधान), गामा प्रजापति, साहब सिंह यादव, कैलाश गुप्ता, मिन्टू सिंह, मुन्ना सिंह, गजेन्द्र सिंह, लालजी प्रजापति, हीरा प्रजापति, शिवगोविन्द राय, राजेन्द्र सिंह, रमेश यादव, गिरिशचन्द्र, प्रमोद गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / नगरपालिका गाजीपुर की अध्यक्ष ने संत पवहारी बाबा आश्रम में आरओ वाटर प्लान्ट का किया लोकार्पण
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …