Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पूर्वांचल में पर्यटक स्थल के रुप में जिले में उभरा उत्थान फाउंडेशन गाजीपुर, साल के पहले दिन रिकार्ड संख्या में पहुंचे लोग

पूर्वांचल में पर्यटक स्थल के रुप में जिले में उभरा उत्थान फाउंडेशन गाजीपुर, साल के पहले दिन रिकार्ड संख्या में पहुंचे लोग

शिवकुमार

गाजीपुर। अपने स्‍थापना काल से बहुत ही कम समय में उत्‍थान फाउंडेशन बयेपुर देवकली पूर्वांचल के पर्यटकों व बच्‍चों का मनपसंद पर्यटन स्‍थल हो गया है। गाजीपुर में लार्ड कार्नावालिस को छोड़कर कोई भी ऐसी जगह नही है जहां पर नगरवासी अपने परिवार के साथ जाकर अवकाश के समय मनोरंजन कर समय बीता सके। ऐसे में समाजसेवी संजीव गुप्‍ता के नेतृत्‍व में बयेपुर देवकली में उत्‍थान फाउंडेशन का स्‍थापना हुई जिसमे बनवासी समाज के बच्‍चों के सर्वांगिण विकास के साथ-साथ अन्‍य पर्यटकों के लिए भी मनोरम स्‍थल बनायें गये हैं। भगवान सदाशिव मंदिर, चिडि़याघर, चिल्‍ड्रेन पार्क, रेस्‍टोरेंट, ग्रीनरी कल्‍चर सेंटर की स्‍थापना की गयी। जिसमे लोग आकर अपनी मानसिक थकावट को दूर करने के साथ-साथ बच्‍चों का भी मनोरंजन होता है। इस परिसर में भजन-कीर्तन और यूश महाराज के सत्‍संग की व्‍यवस्‍था है। नव वर्ष 2023 के प्रथम दिन उत्‍थान फाउंडेशन में गाजीपुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों के लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे। बच्‍चों ने चिल्‍ड्रेन पार्क, चिडि़याघर घूमा और रेस्‍टोरेंट में जायका का लुत्‍फ उठाया। इस संदर्भ में संस्‍थापक सचिव संजीव गुप्‍ता ने बताया कि इस बार रिकार्ड लोग उत्‍थान फाउंडेशन में आये हैं मैं उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं। भविष्‍य में विभिन्‍न उत्‍सवों के अवसर पर भी यहां पर यादगार बनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्‍होने बताया कि उत्‍थान टीम से प्रदीप, सुलक्षणा जी, अनिल, सत्‍येंद्र, ओमप्रकाश, वीरेंद्र, बालाजी, अरविंद, बबलू आदि ने शानदार प्रबंधन किया। छात्रावास के बच्‍चों ने भी व्‍यवस्‍था बनाने में काफी सहयोग किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ.प्र. महिला आयोग के सदस्‍य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …