Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / के.वी.एस.इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर मरदापुर सादात में हुआ 120 रोगियो का मोतियाबिंद का ऑपरेशन

के.वी.एस.इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर मरदापुर सादात में हुआ 120 रोगियो का मोतियाबिंद का ऑपरेशन

गाजीपुर। के.वी.एस.इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर मरदापुर, सादात के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 120 महिलाओं व पुरुषों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया, जबकि 165 मरीजों का पंजीकरण किया गया था। नेत्र सर्जन डॉ. निशांत सिंह ने नेत्र संबंधी रोग से ग्रसित मरीजों का ऑपरेशन करने के साथ ही चिकित्सकीय सलाह और चश्मा तथा दवा का वितरण किया। यह शिविर मनिहारी की जिला पंचायत सदस्य एवं कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन की वाइस चेयरमैन डा. वन्दना यादव एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व कृष्ण सुदामा ग्रुप के चेयरमैन डा. विजय कुमार यादव के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। संयोजक   प्राचार्य इंजी.  दिलीप राठौर ने बताया कि फरवरी 2023 तक प्रत्येक शनिवार को नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अबतक लगभग 5455लोगों का निःशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया था, जबकि इस वर्ष अब तक 780लोगों का पंजीकरण हो चुका है। इनमें से 780लोगों का ऑपरेशन किया जा चुका है। इस शिविर में समीपवर्ती जनपद के लोगों को भी चिकित्सकीय सुविधा दिया जा रहा है। उन्होंने जनपदवासियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। शिविर के आयोजन में  प्रसासनिक अधिकारी डॉ रामअवध यादव  ,अनुज कुमार यादव मनोज यादव,  अजीत कुमार, आरके कटारिया,  आदि का सराहनीय योगदान रहा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन गाजीपुर 23 सितंबर को मनाएगी काला दिवस

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन UPMSRA की कार्यसमिति की बैठक अष्टभुजी …