Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विवेक क्रिकेट अकादमी 8 विकेट से जीती

कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विवेक क्रिकेट अकादमी 8 विकेट से जीती

गाजीपुर। स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल  मैच आज सैदपुर अकादमी और विवेक क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया | मैच के आरम्भ में मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ० सानन्द कुमार सिंह ने संजीव कुमार सिंह के अपेक्स काउंसिल सदस्य नियुक्त होने पर काशी बाबा का अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया व सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया | आज के मैच में सैदपुर आकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए सैदपुर आकादमी शिवम् यादव (20) एवं आनंद यादव के 19 रनों की बदौलत 92 रन के स्कोर पर सिमट कर रह गई | विवेक क्रिकेट अकादमी के तरफ से अनुज ने अर्वाधिक 3 विकेट, आकाश सिंह एवं शौर्य प्रताप सिंह ने 2-2 विकेट तथा विवेक यादव, सुधांशु तिवारी एवं आदर्श सरोज ने 1-1 विकेट लिया | 93 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विवेक क्रिकेट अकादमी ने मैच के 13वें ओवर में ही ओम वर्मा के नाबाद 42 तथा सत्यानन्द मौर्या 21 रनों की बदौलत महज 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर मैच पर 08 विकेट से अपना वर्चस्व कायम कर लिया | आज के मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अनुज को प्लेयर ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया | आज के मैच में करण राय और स्मृति राय ने अंपायर, अभिनव ने मैन्युअल स्कोरर तथा संजय यादव ने लाइव स्कोरर तथा कमेंट्री का उत्तरदायित्व का निर्वहन संतोष पाठक एवं टुनटुन जी ने किया | मैच समाप्ति के उपरान्त  विजेता तथा उप-विजेता टीम के खिलाडियों को मुख्य अतिथि नगर क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार तथा विशिष्ट अतिथि जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश कुमार के हाथों पुरस्कृत किया गया | पत्रकारों से बात करते हुए नगर क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन नित्य नए-नए आयाम से भिन्न- भिन्न टूर्नामेंटों का आयोजन करती आ रही है जो कि निःसंदेह यहाँ के युवा उभरते खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की दृष्टि से शुभ संकेत को परिलक्षित करता है | इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अपेक्स काउंसिल सदस्य नियुक्त किये जाने पर पुष्पमाला पहना कर सम्मानित किया गया | सभी अतिथियों ने संजीव कुमार सिंह के अपेक्स काउंसिल सदस्य नियुक्त होने से यह आशा जताई है कि पूर्वांचल के खिलाडियों के विकास में सहायक सिद्ध होगा |इस अवसर पर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय,  अजय सर्राफ, वैभव सिंह, संजय राय, रंजन सिंह, समीर राय, संजय यादव, मो० आरिफ, अभिनव, अश्वनी, सुमित, पवन, नरेन्द्र,  भरत कुशवाहा, सकील, ज्ञानचंद तथा सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे |

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …