गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा चलाये गये वांछित एवं अपराधी तत्वो के गिरफ्तारी एवं वाँछित/संदिग्ध वाहन की बरामदगी के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन में दिनांक 29.12.2022 को व0उ0नि0 राजीव कुमार त्रिपाठी मय हमराह क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिए मुखबीर की सूचना पर थाना बरेसर के गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे से सम्बन्धित व 10000 रुपये का ईनामिया अभियुक्त राजकुमार वनवासी उर्फ टुन्नू यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित शराब भट्ठी के सामने होटल पर बैठा जो यूसुफपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर कही भागने के फिराक मे है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है हमराही कर्मचारी को मकसद से अवगत कराते हुए मुखबीर को साथ लेकर मौके से प्रस्थान कर रेलवे स्टेशन के सामने हाटा की तरफ जाने वाली रोड की तरफ पहुँचा कि सामने से आता हुआ एक आदमी दिखायी दिया जिसे मुखबीर खास ने इशारा कर के बताया कि साहब जो व्यक्ति आ रहा है वही राजकुमार बनवासी है, इशारा करके मुखबीर खास पीछे मुड़कर चला गया कि पुलिस वाले पैदल अभियुक्त के पास पहुँचकर एक बारगी दबिश देकर घेरघारकर अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस हिरासत मे लिया गया तथा पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम व पता राजकुमार वनवासी उर्फ टुन्नू पुत्र स्व0 रामचीज निवासीगण बाराचवर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 46 वर्ष बताया तथा पकड़े गये व्यक्ति को उसके अपराध से अवगत करात हुए दिनांक 29.12.2022 समय करीब 21.40 बजे वाजाप्ता बाकायदा कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस मे लिया गया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …