Breaking News
Home / खेल / कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मैच सैदपुर अकादमी ने जीता

कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मैच सैदपुर अकादमी ने जीता

स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट  का पांचवां  मैच आज सैदपुर अकादमी और सी०पी०सी० के बीच खेला गया | मैच के आरम्भ में मुख्य अतिथि सुजीत राय ने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया | आज के मैच में सैदपुर आकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए सैदपुर आकादमी ने निर्धारित 20 ओवर में आनंद यादव के 34 गेंद पर 55 रन तथा गोलू यादव के 38 रनों  की बदौलत 05 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाया | सी०पी०सी० के तरफ से शहंशाह खान, पवन राय, अमन यादव तथा अश्वनी राय 1-1 विकेट लिया | 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सी०पी०सी० की टीम अंटू यादव के नाबाद अर्द्धशतक रन तथा पवन राय के 24 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 162 रन ही बना पायी | सैदपुर अकादमी के तरफ से आदित्य कनौजिया ने 2 तथा आदित्य सिंह, नितीश साहनी एवं गोलू यादव 1-1 विकेट लिया | आज के मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आनंद यादव  को प्लेयर ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया | आयोजन समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने विजेता टीम को बधाई दी | आज के मैच में करण राय और स्मृति राय ने अंपायर, यशराज ने मैन्युअल स्कोरर तथा संजय यादव ने लाइव स्कोरर की भूमिका निभाई |  इस अवसर पर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, अजय सर्राफ, रंजन सिंह, समीर राय, संजय यादव, मो० आरिफ, अनूप कुमार सिंह, नरेन्द्र,  भरत कुशवाहा, सकील, ज्ञानचंद तथा खिलाडी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे |

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन गाजीपुर 23 सितंबर को मनाएगी काला दिवस

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन UPMSRA की कार्यसमिति की बैठक अष्टभुजी …