Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डीएम गाजीपुर ने एसटीपी प्‍लांट का किया स्‍थलीय निरीक्षण, कहा-संसाधन बढाकर समय से करें कार्य को पूरा

डीएम गाजीपुर ने एसटीपी प्‍लांट का किया स्‍थलीय निरीक्षण, कहा-संसाधन बढाकर समय से करें कार्य को पूरा

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने देवकठियां (जंगीपुर) में बनाये जा रहे एस टी पी प्लांट का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण उन्होने निर्माणाधीन परियोजना की जॉच करते हुए उपस्थित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने बताया कि यह नमामी गंगे परियोजना के अन्तर्गत सीवरेज ट्रिटमेंट प्लान्ट का 153 करोड़ का  प्रोजेक्ट है इसमे 15 साल का कन्ट्रक्शन एवं मेन्टिनेंस आपरेशन सम्मिलित है। यह 21 एम एल टी का एस टी पी है जो फंग्सलन है। उन्होने बताया कि इस प्लांट के माध्यम से जो भी सीवरेज नगर पालिका क्षेत्र से जनरेट होगा वह इससे शुद्ध होकर  गंगा नदी मे छोड़ा जायेगा व सेफ होगा  जिससे गंगा नदी के  पानी की क्वालिटि शुद्ध रहे। आज निरीक्षण के दौरान मौके 55 श्रमिक कार्यरत पाये गये जिस पर उन्होने मजदूरो की संख्या बढाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान  कार्य भी मानक के अनुरूप संतोषजनक पाया गया। उन्होने बताया कि परियोजना का  01 माइल स्टोन पूरा हो चुका है शेष 03 माइल स्टोन 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। यह पूरी परियोजना का निर्माण माह जनवरी 2024 तक पूर्ण हो जायेगी तथा जो भी सीवर लाईन बिछी है रही है उसे इस परियोजना से जोड़ दिया जायेगा। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी , डी एस टी ओ, सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य

गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …