गाजीपुर। ब्लाक प्रमुख संघ गाजीपुर के अध्यक्ष अवधेश राय के नेतृत्व में ब्लाक प्रमुखो का प्रतिनिधिमंडल सीएम योगी के आवास पर मिला। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी को जिले के संदर्भ में छह सूत्रीय मांगो और दस महत्वपूर्ण जर्जर सड़को की सूची सौंपी। इस संदर्भ में ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष अवधेश राय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जिले का नाम गांधीपुरम करने, प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय में सर्वोच्च् बलिदानी राष्ट्रभक्त के नाम सभागार बनाने, अमृत सरोवरो का नाम उस गांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद के नाम पर करने, बंद पड़े चीनी मिल और बहादुरगंज कताई मिल को शुरू करने, ब्लाक में स्थित जर्जर कर्मचारी आवास को पुन: नया आवास बनाने और दस महत्वपूर्ण जर्जर सड़को की सूची सौंपी। इसके अलावा सीएम योगी से ब्लाक प्रमुखो ने अपने ऊपर बीत रही व्यथा की दुख भरी कहानी सुनाई। सीएम योगी ने ब्लाक प्रमुखो की बात बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि आप लोग निर्भय होकर कार्य करीये, भाजपा सरकार में किसी का भी उत्पीड़न नही होगा लेकिन गलत कार्य करने वालो को बख्सा नही जायेगा। गाजीपुर का नाम गांधीपुरम करने का प्रस्ताव बहुत ही अच्छा है इसपर शीघ्र विचार होगा। प्रतिनिधिमंडल में संतोष यादव, योगेंद्र सिंह और सीता सिंह आदि ब्लाक प्रमुख शामिल थे।