Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम स्कूल महाराजगंज, गाजीपुर में वार्षिक खेल दिवस समारोह सम्पन्न

सनबीम स्कूल महाराजगंज, गाजीपुर में वार्षिक खेल दिवस समारोह सम्पन्न

गाजीपुर।  सनबीम स्कूल महाराजगंज में वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। जो दिनाॅक 26-12-2022 दिन सोमवार से 27-12-2022 मंगलवार दो दिवस तक चला। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के डायरेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । विद्यालय के चेयरमैन तथा समारोह के मुख्य अतिथि श्री के0पी0 सिंह  ने अपने विचार पूर्ण भाषण से उपस्थित सभी जनसमूह को खेल के प्रति अपने विचारों को रखते हुए बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन मिस पूजा और राजेश जालान जी  के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सजावट का काम एक्टविटी इंचार्ज  अमिना खातून, बिन्दू और  उमेश प्रजापति ने किया। सभी खेलों का संचालन खेल अध्यापक अभिषेक तिवारी, राजीव प्रसाद एवं मोहित पाण्डेय ने किया।  इस कार्यक्रम में कक्षा- नर्सरी से 11वीं तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन किया जिसमें मार्च पास्ट, लाइटेनिंग आॅफ दी टाॅर्च, खेलों के कैप्टन द्वारा आॅथ आॅफ द एनुअल स्पोर्ट, कार्यक्रम की शुरूआत गुब्बारा उड़ाकर किया गया, कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया, कक्षा नर्सरी के बच्चों ने जलेबी दौड़ का अद्भुत प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया, कक्षा नर्सरी से 11वीं तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के दौड़ का प्रदर्शन कर सबका मन रोमांच से भर दिया जिसमें रिले रेस, फ्री लेग रेस, वेजिटेबल रेस, आॅब्सटेकल रेस, फ्राग रेस, बैलून रेस आदि खेल प्रमुख थे। कार्यक्रम का समापन खेल में विजेता टीमों को पुरस्कार एवं मेडल देकर किया गया। लव हाउस  की टीम विजेता घोषित हुई जिसके इंचार्ज  राजेश जालान जी थे।  विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी ने अपने सन्देश में अपने विद्यालय के बच्चों को खेल के प्रति लगाव रखने को लेकर यह बताया गया कि खेल हमारे मानव जीवन के रोजमर्रा की जिन्दगी में मन और तन दोनों को स्वस्थ रखने का एकमात्र साधन है। क्योकि स्वस्थ मन से स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को यह बताया कि आगे चलकर यही कार्य प्रगति में सहायक सिद्ध हो सकते हैं । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री के0पी0 सिंह इस सराहनीय कार्य को लेकर धन्यवाद दिया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी, सरोन जालान, तहसीन आब्दि, अमित श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, अमिना खातून, आशीष तिवारी तथा को-आर्डिनेटर सानिया, सिदरा और सुभ्दा एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: राजनैतिक पार्टियो के पदाधिकारियो के उपस्थिति में डीएम ने किया ईवीएम का रेंडमाइजेशन

गाजीपुर! लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका …