Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सादात ब्‍लाक के शिकारपुर गांव में जरूरतमंदो में बंटा कंबल

सादात ब्‍लाक के शिकारपुर गांव में जरूरतमंदो में बंटा कंबल

गाजीपुर। सादात ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा शिकारपुर में रविवार को सेना के जूनियर कमीशन अधिकारी चंद्रपाल यादव की तरफ से गांव के आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। ठंडक के मौसम में कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्य अतिथि हरदेव राम ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करना ही सच्चे अर्थों में पूजा है। ऐसे पुनीत कार्य के प्रति समाज के सामर्थ्यवान लोगों को आगे आने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समता पीजी कालेज सादात के पूर्व प्राचार्य डा. कमलेश यादव ने कहा कि इसे पुनीत कार्य बताते हुए आयोजक की सराहना किया। उन्होंने कहा कि ठंडक के मौसम में जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटना, बहुत ही नेक कार्य है। कार्यक्रम के संयोजक सेनाधिकारी के पिता स्वामीनाथ यादव ने आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत तथा अंत में सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य डॉ. चौथी सिंह यादव, सुदर्शन यादव, चंद्रभान यादव, किरन यादव, लालता प्रसाद, डा.रामलखन गौतम, फौजदार यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, मूलचंद आदि उपस्थित रहे। संचालन सुदामा विश्वकर्मा ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर पुलिस का आवश्यक संदेश- जानकार बनें, सुरक्षित रहें

गाजीपुर। आजकल कॉल करके, मैसेज भेज कर और अब तो automated/pre – recorded call से …