Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मां दुलेश्वरी नेत्रालय का किया उद्घाटन, कहा- नेत्र रोगियों के लिए वरदान है यह हास्पिटल

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मां दुलेश्वरी नेत्रालय का किया उद्घाटन, कहा- नेत्र रोगियों के लिए वरदान है यह हास्पिटल

गाजीपुर। जम्‍मू कश्‍मीर के उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा रविवार को मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा ब्रिज रोड गाजीपुर का उद्घाटन किया। उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने वैदिक मंत्रों के बीच शिलापट्ट का अनावरण किया। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय के संस्थापक व नेत्र सर्जन डा. एके राय ने बुके देकर मनोज सिन्‍हा का स्‍वागत किया। डा. निशांत राय ने अंगवस्‍त्रम व माल्‍यार्पण कर उप राज्‍यपाल का स्‍वागत किया। उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने कहा कि गाजीपुर में आंख का अत्‍याधुनिक अस्‍पताल बनाने के लिए डा. एके राय और डा. निशांत राय बधाई के पात्र हैं। अब लगभग 95 प्रतिशत यहां आंख के रोगों का इलाज हो जाता है। जिसके लिए यहां के लोगों के बाहर जाना पड़ता था। उन्‍होने कहा कि हमें विश्‍वास है कि डा. एके राय की विरासत अच्‍छी तरह डा. निशांत राय संभाल लेंगे। डा. एके राय ने कहा कि लगभग तीन दशकों से जनपद में नेत्र रोगियों की सेवा कर रहे हैं। नेत्र रोगियों को आधुनिक चिकित्‍सा सुविधा मुहैया कराने के लिए मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय की स्‍थापना की गयी है। यह आधुनिक नेत्र चिकित्‍सालय हैं। जिसमे आधुनिक मशीनों के साथ नेत्र की चिकित्‍सा की जाती है। डा. निशांत राय ने बताया कि प्रत्‍येक शु्क्रवार को गरीब‍ मरीजों का नि:शुल्‍क मोतियाबिंद आपरेशन किया जाता है। आयुष्‍मान भारत योजना अंतर्गत गरीब मरीजों के नि:शुल्‍क मोतियाबिंद की जांच व आपरेशन की सुविधा उपलब्‍ध है। आधुनिक मशीनों द्वारा आंख की जांच, चश्‍मा, कांटेक्‍ट लेंस की सुविधा उपलब्‍ध है। मोतियाबिंद का आधुनिक फेको मशीन द्वारा बिना इंजेक्‍शन, बिना टांका आपरेशन की सुविधा उपलब्‍ध है। काला मोतियाबिंद की जांच व लेजर द्वारा आपरेशन की सुविधा है। प्रत्‍योपित लेंस के झिल्‍ली की सफाई याग लेजर द्वारा की जाती है। आंख के पर्दे की जांच एवं शुगर व ब्‍लड प्रेशर में आंखों की जांच की सुविधा उपलब्‍ध है। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रदेश कार्य समिति के सदस्‍य कृष्‍ण बिहारी राय, भाजपा नेता नरेंद्र सिंह, नगरपालिका अध्‍यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व अध्‍यक्ष विनोद अग्रवाल, गाजीपुर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. आनंद मिश्रा, डा. एके मिश्रा, डा. संजय राय, डा. राजेश राय, डा. मनीष राय आदि शहर के गणमान्‍य चिकित्‍सक उपस्थित थे। डा. निशंत राय ने आये हुए अति‍थियों के प्रति आभार प्रकट किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज में 8 से 14 मई तक किया जायेगा श्री शिव महापुराण का आयोजन

गाजीपुर । नंदगंज बाजार स्थित साई मैरेज हाल आगामी  8 मई से 14 मई तक …