Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अटल रत्न से सम्मानित हुईं अक्षर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीना पासी

अटल रत्न से सम्मानित हुईं अक्षर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीना पासी

गाजीपुर। अक्षर फाउंडेशन की चेयरमैन रीना पासी को राजधानी में आयोजित आजादी के अमृत महोत्‍सव में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने अटल रत्‍न अवार्ड 2022 से सम्‍मानित किया है। यह अवार्ड यूपीएए अवार्ड समारोह 2022 में प्रदान किया गया है। यह कार्यक्रम हिंदू फाउंडेशन के तत्‍वावधान में आयोजित किया गया था। इस संदर्भ में रीना पासी ने बताया कि उनकी संस्‍था 2007 से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। यह संस्‍था गरीबों को फ्री एंबुलेंस सेवा, फ्री मेडिकल चेकअप, पेय जल के लिए हैंडपंप, गरीब छात्र-छात्राओं के लिए नोटबुक, स्‍टेशनरी और असहायों में कंबल वितरण तथा कोरोना काल में हजारों लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्‍ध कराया है। रीना पासी ने बताया कि अक्षर फाउंडेशन ने अपना स्‍थापना काल से अबतक 1400 गरीब लोगों को शव मुंबई से उनके पैतृक घर भेजवाया है। रीना पासी के सम्‍मानित होने पर उनके शुभचिंतकों ने उन्‍हे बधाई दी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

हाईस्कूल परिक्षा में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल गाजीपुर छात्रों का शत-प्रतिशत परिणाम

गाजीपुर। शिक्षा की उत्कृष्ट प्रणाली प्रस्तुत करने में अग्रसर बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए …