Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / ट्रक भाड़े की बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर रैक प्वाइंट नंदगंज में ट्रक मालिको की बैठक सम्पन्न

ट्रक भाड़े की बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर रैक प्वाइंट नंदगंज में ट्रक मालिको की बैठक सम्पन्न

ग़ाज़ीपुर। नंदगंज रैक प्वाइंट ट्रक मालिको की बैठक काली जी के  मंदिर पर सम्पन्न हुई ।जिसमें मुख्य रूप से ट्रक भाड़े को लेकर रहा ।सभी ट्रक मालिको ने व्यपारियों से मांग है कि पुरानी भाड़ा सूची में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाय नही तो हम ट्रक मालिक हड़ताल पर हो जायेगे।जिसकी सूचना हम ट्रक मालिक पहले ही व्यपारियो को दे चुके है ।इसमें कोई नुकसान होता है तो उसके उत्तरदायी व्यपारी गढ़ होंगे ।इसके साथ ही सभी ट्रक मालिको की मांग है कि रैक पर माल की ढुलाई ट्रैक्टर द्वारा न हो ,रैक लगने की तारीख से 5 दिन के अंदर ट्रक भाड़े का भुगतान किया जाय,ट्रक लोडिंग मानक के अनुसार किया जाय और व्यपारियो द्वारा ओभर लोडिंग न किया जाय। बैठक में ट्रक मालिको में सर्वश्री शिव प्रसाद सिंह,राजू,चंद्रशेखर गुप्ता,अशोक यादव, प्रवीण सिंह,विनय कुमार सिंह,बृजेश विश्वकर्मा, चन्दन, संदीप ओझा, बेचू यादव,अजीत यादव,संजय यादव,राहुल यादव,अर्जुन यादव,सुनील यादव,लाल बहादुर, रमाशंकर इत्यदि लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …