Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: विद्युत चोरी में 9 पर एफआईआर,बकाया पर खोली गई 22 लोगो की लाइन

गाजीपुर: विद्युत चोरी में 9 पर एफआईआर,बकाया पर खोली गई 22 लोगो की लाइन

गाजीपुर। अधीक्षण अभियंता के निर्देशन पर शहर क्षेत्र के महुवाबाग,टेढ़ी बाजार, रौजा जमानिया मोड़,कचहरी रोड में सहायक अभियंता सुधीर कुमार के नेतृत्व में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे कुल 31 घरों को चेक किया गया वही 5 उपभोक्ताओं को मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा गया एवम 4 लोगो को अवैध तरीके से विद्युत उपभोग करते हुवे पकड़ा गया जो सभी लोगो के खिलाफ रौजा बिजीलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया। सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि शहर छेत्र में 4 टीम गठित करके विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे कुल 31 घरों की जांच हुई जो मौके पर 5 लोगो को मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग करते हुवे पकड़ा गया एवम 4 लोगो को अवैध तरीके से विद्युत उपभोग करते हुवे पकड़ा गया।जिसमे सभी लोगो के खिलाफ बिजीलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया वही 10 लाख रुपए विभाग में बकायेदारों से जमा कराया गया,एवम 22 लोगो का 50 हजार से ऊपर बकाया पर लाइट पोल से डिस्कनेक्ट की गई।आगे उन्होंने बताया की जिसकी भी बकाया पर लाइट खुली है अगर बिना पैसा जमा किए कोई भी उपभोक्ता लाइट जोड़ कर विद्युत उपभोग करेगा तो उनके उपर सीधे एफआईआर दर्ज करके विभागीय विविध कार्यवाही की जाएगी।आने उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया की मीटर बाईपास करके कोई भी उपभोक्ता विद्युत उपभोग न करे एवम अपने अपने बिजली बिल का बकाया भुगतान तत्काल कर दे अन्यथा की स्थिति में चेकिंग के दौरान अगर अनियमितता पाई गई तो कोई भी अगर विभागीय कार्यवाही होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उपभोक्ता की होगी।चेकिंग टीम में मुख्य रूप से अवर अभियंता अविनाश सिंह,अमित गुप्ता,लाइनमैन हामिद अंसारी,नईम अहमद,अमरनाथ राम,अमरनाथ यादव,शिवपूजन राम सहित जेएमटी के साथ साथ समस्त गैंग टीम एवम संविदा व मीटर रीडर मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

काशीनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल अतौली बांकीखुर्द बाराचवर गाजीपुर: 10वीं के परीक्षाफल में छात्र-छात्राओं का रहा शत-प्रतिशत रिजल्ट

गाजीपुर। काशीनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल अतौली बांकीखुर्द बाराचवर गाजीपुर के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड के …