Breaking News
Home / अपराध / किरन प्रजापति हत्याकांड में टिंकू गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस व CCTV डीवीआर व मोबाइल बरामद

किरन प्रजापति हत्याकांड में टिंकू गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस व CCTV डीवीआर व मोबाइल बरामद

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल प्रर्यवेक्षण मे दिनांक 22/12/2022 को प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह थाना कोतवाली गाजीपुर मय हमराहीयान व सर्विलांस सेल प्रभारी उ0नि0 सुनील तिवारी मय हमराही की सयुक्त टीम द्वारा समय करीब 15.10 बजे आदर्श बाजार काशीराम आवास तिराहा के पास से ग्राम कुर्था मे घटित किरन प्रजापति की हत्या के इस सनसनी खेज घटना मे शामिल एक अन्य अभियुक्त मनीष कुमार यादव उर्फ टिंकू पुत्र कृष्ण देव यादव निवासी ग्राम कुर्था थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त मनीष कुमार यादव उर्फ टिंकू की निशान देही पर ही घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल (लोहे की राड) व लूटी गयी एक अदद लाइसेंसी पिस्टल .32 बोर व चार अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर,  एक अदद CCTV डीवीआर, 01 अदद मोबाइल को बरामद किया गया। अभियुक्त मनीष यादव उर्फ टिंकू द्वारा बताया गया कि दिनांक 26.09.2022 को पिस्टल लूटने के आशय से मेरे साथ अनीष यादव व विपुल यादव ग्राम कुर्था मे पवन प्रजापति के घर मे घुसकर किरन प्रजापति की हत्या लोहे की राड व बांकी से मारकर करके बक्से मे रखे लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस व एक मोबाइल को ले लिये तथा साक्ष्य छिपाने के लिए हम लोग घर मे लगे CCTV डीवीआर को भी अपने साथ उठा ले गये थे। अभियुक्त मनीष कुमार यादव उर्फ टिंकू को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि दिनांक 26.09.2022 को ग्राम कुर्था मे पवन प्रजापति की पत्नी किरन प्रजापति की निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 489/2022 धारा 302/201/394/454 भादवि पंजीकृत हुआ, घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 02.10.2022 को घटना मे शामिल दो अभियुक्तगण 1. अनीष यादव पुत्र इन्द्रमोहन यादव नि0 हाथीखाना थाना कोतवाली गाजीपुर 2. विपुल यादव पुत्र सुभाष यादव नि0 फाक्सगंज थाना कोतवाली गाजीपुर को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा चुका था किन्तु घटना मे शामिल एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी व लूटे गये एक अदद लाइसेंसी पिस्टल .32 बोर व चार अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर,  एक अदद CCTV डीवीआर , 01 अदद मोबाइल की बरामदगी शेष थी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …