ग़ाज़ीपुर। इस समय दो दिन से घने कोहरे रहने के साथ गलन वाली ठंडक पड़ने के बाउजूद नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम स्कूल के खुलने की वजह से छोटे बच्चों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है जिससे अभिभावक चिंतित है। सुबह स्कूल बसे आती है उस समय घना कोहरा लगा रहता है उसी में बच्चे ठिठुर कर विद्यालय जाते है ।कुछ अविभावक तो दो दिन से ज़्याद ठंडक पड़ने की वजह से अपने बच्चों को विद्यालय नही भेज रहे है। दिन भर मौसम खराब रहने और ठंड पड़ने से आमजन परेशान है।अभिभावकों ने प्रशासन से मांग किया है कि ठंड और कोहरे को देखते हुवे विद्यालय बंद कर देना चाहिए।
