गाजीपुर! गाजीपुर गोल्ड कप मंडल स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच डी एच ए गाजीपुर और एन ई आर वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें एन ई आर वाराणसी ने डी एच ए गाजीपुर को 3-0से पराजित कर के फाइनल मे प्रवेश किया। दूसरा मैच अंबुज हॉकी एकेडमी बनाम करमपुर के मध्य खेला गया जिसमें करमपुर 3-2विजयी रहा और फाइनल मे प्रवेश किया। पहले मैच मे एन ई आर की तरफ से 3गोल हुआ जिसमे पहला गोल 14मिनट मे अनुज सिंह ने किया वही दूसरा गोल 34 वे मिनट मे पंकज कुमार तथा 37वे मिनट मे तीसरा गोल राजेंद्र यादव मे किया.। वही दूसरा सेमी फ़ाइनल मैच मे करमपुर के तरफ से पहला गोल दूसरे मिनट मे अर्पित राजभर, दूसरा गोल 25वे मिनट मे अमित यादव तथा तीसरा गोल 32वे मिनट मे सतीश यादव ने किया। वही अम्बुज हॉकी अकेडमी की तरफ से पहला गोल 19वे मिनट मे अब्दुल कादिर तथा 22वे मिनट मे मुनीश अहमद ने किया। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका मे आशीष सिंह, बृजेश यादव तथा मुहम्मद सफी ने निभाई वही टेक्नीकल टेबल। मुहम्मद मोइन देश दीपक श्रीवास्तव ने संभाला इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाडी अम्बुज श्रीवास्तव, अरविन्द यादव जिला क्रीड़ा अधिकारी, गयासुद्दीन आजाद, नफीस अहमद हॉकी कोच,विवेक कुमार सम्मी, अमरजीत शाहू, अजय विक्रम सिंह, राजेंद्र यादव, मुहम्मद कौनैन, मुहमद शाहिद मुहम्मद इलियास, राजू तथा एवं अन्य खिलाडी गण एव खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर गोल्ड कप मंडल स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में एनईआर वाराणसी और करमपुर के बीच होगा मुकाबला
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …