गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय गाजीपुर में विगत 05 वर्ष से आई.जी.आर.एस. शाखा में नियुक्त कंप्यू0 आ0 चन्द्र प्रकाश साहनी ने हाईकोर्ट इलाहाबाद के बहु-प्रतिष्ठित पद “अपर निजी सचिव” (राजपत्रित अधिकारी) के पद पर चयनित (रैंक-6) होकर पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया है और यह साबित कर दिया है कि कोई भी अपने पुरूषार्थ व ज्ञानार्जन से किसी भी सफलता को प्राप्त कर सकता है। इन्होंने पुलिस विभाग जैसी चुनौतीपूर्ण नौकरी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा से करते हुए अपने अध्ययन को जारी रखा। चन्द्र प्रकाश ने अपनी इस सफलता पर कहा कि “सफलता कभी एकांगी नहीं होती, इसमें कई हकदार है, परिवार के साथ पुलिस विभाग काफी अहम रहा है। इन्होंने अपनी सफलता का मुख्य श्रेय अपने माता-पिता के संस्कार और विश्वास को दिया है, जो पेशे से अध्यापक है। चंद्र प्रकाश मूल रूप से जनपद गोरखपुर निवासी है। ये सामाचार अखबारों के संपादकीय लेख को अपने सफलता में विशेष योगदान मानते है एवं ऑनलाइन शिक्षा को भी काफी सराहा।
