गाजीपुर। जल निगम कर्मचारियों को पांच माह से वेतन न मिलने से भुखमरी के कगार पर ,उत्तर प्रदेश कर्मचारी महासंघ जनपद इकाई गाजीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष व संयुक्त परिषद जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि 5 से बकाया वेतन न मिलने से कर्मचारियों को भुखमरी के कगार पर दवा इलाज शादी विवाह बच्चों का फीस मां-बाप का सहारा तरह तरह के कठिनाइयां उठाना पड़ रहा है हम लोगों की मांगे अनसुनी कर रही है शासन और जल निगम प्रशासन जो कि हर विभाग में सातवां वेतन मिल रहा है और जल निगम को सातवां वेतनमान का लाभ नहीं मिला जो की हर विभाग में सातवां वेतनमान का लाभ मिल रहा है जल निगम को भी सातवें वेतनमान का लाभ 2016से लागू किया जाए और अन्य राज्य में पुरानी पेंशन बहाल किया गया है और उतर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल किया जाए दिनांक 19.12.2022 हम लोगों के भी हर विभाग के प्रति जल निगम अधिकारी कर्मचारी का वेतन व पेंशन देयक ट्रेजरी से किया जाए और जल्द से जल्द वेतन व पेंशन किया जाए भुगतान किया जाए अगर हम लोग की बातें अनसुनी किया गया तो बाध्य होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी उतर प्रदेश शासन-जल निगम प्रशासन की होगी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …