Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डीएम ने पातालगंगा मंडी के लिए जमीन तलाशने के लिए तहसीलदार को दिया आदेश

डीएम ने पातालगंगा मंडी के लिए जमीन तलाशने के लिए तहसीलदार को दिया आदेश

गाजीपुर! जिलाधिकारी आर्यका अखौरी  की अध्यक्षता में  पातालगंगा मंडी में किसानों के साथ बैठक कर  किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा की गयी।  पातालगंगा मंडी सड़क (फुटपाथ)पर लगती है । इसक हेतु  मौके पर तहसीलदार को जमीन तलाशने का निर्देश दिया गया । कहा कि जमीन की उपलब्धता होने पर मंडी का निर्माण किया जाएगा । इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने  सब्जियों, फलों की पैकिंग के लिए पैक हाउस निर्माण के लिए जमीन तलाशने के लिए भी निर्देश दिए गए ताकि किसानो के कृषि उत्पाद को देश मे ही नही बल्कि इसके  अलावा विदेशों में भी भेजा जा सके। पातालगंगा से सब्जियां पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश, तथा दूसरे देशों को जाती हैं जिसमें किसानों को बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ता है । जिलाधिकारी ने कहा किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए सरकार कृत संकल्प है। बैठक में उपस्थित  किसानों एवं व्यवसायियों  ने बिजली, पानी, लाइट ,बैंक एटीएम, अलाव सड़क के चौड़ीकरण आदि सुविधाओं की मांग जिलाधिकारी से जिसपर जिलाधिकारी ने हर संभव सुविधा मुहैया उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए  उपस्थित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता,  खंड विकास अधिकारी भावरकोल, तहसीलदार, सचिव मंडी मोहम्मदाबाद, जिला कृषि अधिकारी,   उप कृषि निदेशक, उद्यान अधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान और व्यवसाई उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गोपीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज में धूमधाम से मनाया गया इंटरनेशनल नर्सिंग डे

गाजीपुर। मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस 12 मई के अवसर पर …