गाजीपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी के रवैये से परेशान सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने जिला पंचायत हॉल में आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है। इस संदर्भ में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी गाजीपुर को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि आज शनिवार को पेंशनर्स डे मनाने का कार्यक्रम था जिसका आयोजक वरिष्ठ कोषाधिकारी थे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे होना था लेकिन कार्यक्रम स्थल जिला पंचायत सभागार पहुंचने पर पता चला कि यह कार्यक्रम दो बजे से प्रारंभ होगा। जिला पंचायत हाल भी बंद रहा जिसके वजह से अव्यवस्था हुई और हम बुजुर्गों को काफी परेशान होना पड़ा। इसी के चलते बुजुर्ग पेंशनरों ने दुखी होकर क्षुब्ध होकर पेंशनर्स डे कार्यक्रम का बहिष्कर कर दिय है।
