ग़ाज़ीपुर। ग्रामसभा बरहपुर के पंचायत भवन पर शनिवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के तत्वाधान में पत्रकारों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह व बरहपुर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि कुश सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर के जिला प्रवक्ता विजय प्रकाश श्रीवास्तव को अंगवस्त्र व डायरी-पेन देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि 05 फरवरी 2023 को ग़ाज़ीपुर के लंका मैदान में महाराणा प्रताप महाकुम्भ का विशाल आयोजन किया गया है। इस प्रकार का कार्यक्रम पहली बार गाजीपुर की धरती पर आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में देश -प्रदेश से लोग जुटेंगे। इसमें गांवसभा बरहपुर के क्षत्रिय समाज के साथ सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित करने आया हूँ।उस दिन आप सभी लोग अपना समय कार्यक्रम में अवश्य दें। इस मौके पर पत्रकारों ने भी क्षत्रिय महासभा को सम्मान देने के प्रति आभार प्रगट किया। इस अवसर पर राहुल सिंह,प्रवीन सिंह, कुश सिंह,मनोज सिंह, गुड्डू सिंह मनीष सिंह तथा गौरव सिंह तथा प्रेमचन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
