गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 16.12.2022 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन, रोकथाम जूर्म जरायम मे अन्दर थाना क्षेत्र मे मामूर होकर उचौरी – पाखीपुर बार्डर पर संदिग्ध /वाहन व्यक्तियों की चेकिग व आने-जाने वाले व्यक्तियो /वाहनो की सघन तलाशी कर रहे थे कि मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति सवार आते हुए दिखायी पड़े जिनको पास पहुँचने पर रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी मोड़कर पीछे भीमापार की ओर भागना चाहे जिनको शक होने पर खानपुर पुलिस द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुये दौड़ाकर 10-15 कदम जाते-जाते घेर कर पकड़ लिया गया पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया तो क्रमशः 1. नरेन्द्र राजभर उर्फ छोटू पुत्र चन्द्रिका राजभर निवासी नसीरपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष 2. भगवानदास पुत्र लालजी राम निवासी दुर्जनपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष 3. कुतुबुद्दीन पुत्र मो0 वकील निवासी ग्राम माहपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष बताये तथा गिरफ्तार व्यक्तियो की जामा तलाशी से क्रमशः अभियुक्त नरेन्द्र राजभर उर्फ छोटू उपरोक्त के पास से 01 अदद देशी पिस्टल .32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 0.32 बोर नाजायज तथा अभियुक्तगण भगवानदास व कुतुबुद्दीन उपरोक्त के पास से 01-01 अदद तमंचा देशी .315 बोर व 01-01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर नाजायज बरामद हुआ। तथा देशी पिस्टल व तंमन्चा कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 228/2022 धारा 3/25 आर्म्स बनाम नरेन्द्र राजभर उर्फ छोटू व मु0अ0सं0 229/2022 धारा 3/25 आर्म्स बनाम भगवान दास व मु0अ0सं0 230/2022 धारा 3/25 आर्म्स बनाम कुतुबुद्दीन के थाना खानपुर गाजीपुर पंजीकृत किया गया है!
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …