गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र के टेढवा मुहल्ले में आपसी विवाद में अधेड़ की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गयी। शहर कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि बीती रात टेढवा मुहल्ले में आपसी विवाद में एक पक्ष के लोग नंदलाल 50 वर्ष को ईंट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनो ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसकी मौत हो गयी। मामले में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
