Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मुख्तार अंसारी और भीम सिंह के गैंगेस्टरर के मामले में 15 दिसंबर को आयेगा फैसला

मुख्तार अंसारी और भीम सिंह के गैंगेस्टरर के मामले में 15 दिसंबर को आयेगा फैसला

गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश / एमपी-एमएलए कोर्ट की अदालत ने 1996 के गैंगेस्टर के मुकदमे में मुख्तार अंसारी व भीम सिंह के मामले में सोमवार को आरोपियो के तरफ से बहस पूरी हो गई न्यायालय ने फैसले के लिए 15 दिसम्बर की तिथि नियत की है। विदित हो कि 3 अगस्त 1991 दिन में लगभग 1 बजे अजय राय अपने भाई अवधेश राय के साथ अपने वाराणसी स्थित मकान के गेट पर खड़ा थे इतने में एक सफेद रंग की मारुति वैन आई जिसमे मुख्तार अंसारी सहित कुछ लोग मौजूद थे, गाड़ी से उतरे और ताबड़तोड़ मेरे भाई के ऊपर फायर किया सभी के हाथ मे असलहे थे सभी लोग मारुति वैन से भागने का प्रयाश किये मैने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया इसके बाद सभी लोग गाड़ी छोड़ कर भाग गये मैं अपने भाई को कबीर चौरा अस्पताल ले गया जहाँ पर डॉक्टर साहब ने मृत घोषित कर दिया था इन्हीं मामलों को लेकर मुख्तार अंसारी और भीम सिंह के विरुद्ध थाना कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था इस मामले का विचारण अदालत में चल रहा है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …