गाजीपुर। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा को सूचितापूर्वक कराने के लिए 240 परीक्षा केंद्रो की सूची जारी हो गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को बताया कि जांच समिति की रिपोर्ट बोर्ड में भेजने के बाद यूपी बोर्ड ने आज 240 परीक्षा केंद्रो की सूची जारी कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बनाये गये 240 परीक्षा केंद्रो पर किसी को काई भी आपत्ति हो तो वह 14 दिसंबर तक आपत्ति कर सकता है। इसके बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नही की जायेगी। आपत्ति का निस्तारण कर 20 दिसंबर तक सूचना बोर्ड को दे दी जायेगी।
