ग़ाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक गांव को विकास के पथ पर लाने एवं सर्व सुविधा संपन्न बनाने के लिये पंचायत भवन के निर्माण का आदेश प्राप्त है। जिसे प्रशासन और ग्राम प्रधान के सहयोग से कार्य को पूर्ण कराने की ज़िम्मेदारी है। उसी क्रम में मुहम्मदाबाद तहसील एवं ब्लॉक क्षेत्र का शहीद ग्राम करनपुरा (पडैनियां) में पंचायत भवन का निर्माण ग्रामवासियों, प्रधान और प्रशासन के बीच लगभग छ माह से अधर में लटका हुआ है। जहाँ एक तरफ चिन्हित भूमि पर पंचायत भवन न बनने को लेकर ग्रामीण आतुर हैं तो वहीं प्रशासन ग्रामीणों को पंचायत भवन के फायदे समझा बुझाकर उक्त स्थान पर ही बनाने के प्रयास में है। ग्राम प्रधान पुष्पा देवी भी समझाने का भरपूर प्रयास किया। पर सूत्रों की माने तो प्रधान के विरोधी ही कुछ गाँववासियों को भड़काने का काम कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चिन्हित भूमि पर हम गाँववासी खेलते हैं और शादी विवाह का आयोजन भी किया करते हैं। इसलिए भवन निर्माण का कार्य गाँव मे अन्यत्र स्थान पर कराया जाए। इसी क्रम में आज दिन सोमवार को तहसील प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी मय पुलिस बल के चिन्हित भूमि पर पहुंच कर ग्राम प्रधान पुष्पा देवी और ग्रामीणों के संग वार्तालाप कर कोई रास्ता निकालने का प्रयास किया। अब देखना यह है कि इसमें प्रशासन को कहां तक सफलता प्राप्त हो पाती है।
