गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के लहुरापुर ग्राम में तीन दिन से गायब युवक का शव बगीचे में आम के पेड़ से लटकता मिला। एसओ मरदह ने बताया कि सुंदर 19 वर्ष पुत्र मुन्ना ठाकुर निवासी लहुरापुर मरदह जो छह नवंबर से बिना बताये घर से गायब था जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने थाने में सात नवंबर को दर्ज करायी थी। आज उसका शव उसके घर से 100 मीटर दूर बगीचे में आम के पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
