गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा द्वारा दिनांक 08.12.2022 को थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव मय हमराह के साथ मलेठी तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय राय मय टीम मलेठी तिराहे पर मिले हम लोग आपस में अपराध एवं अपराधियों के विषय में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना दी गई कि राहगीर पुलिया के पास हुए लूट कांड करने वाले बदमाश छपरी की तरफ से नहर की पटरी पकड़कर कोई अन्य लूट की घटना कारित करने के उद्देश्य से मलेठी की तरफ आ रहे हैं, जिसके पास काफी मात्रा में असलहे हैं यदि जल्दी करें तो पकड़े जा सकते हैं मुखबीर की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह व थानाध्यक्ष मय हमराह के साथ एक दूसरे को अवगत कराते हुए बद्दोपुर पुलिया से नहर की पटरी पकड़कर छपरी की तरफ जाने लगे, धर्मागतपुर नहर तिराहा के पास सामने की तरफ से दो मोटरसाइकिल की लाइट आती हुई दिखाई दी, अचानक पुलिस वालों की गाड़ियां देखकर सामने से आ रहे दोनों मोटरसाइकिल सवार चालक चिल्लाते हुए की गोली मारो नहीं तो हम पकड़े जाएंगे जिस पर गाड़ी पर पीछे बैठे बदमाश द्वारा पुलिस वालों को लक्ष्य करके एक-एक चक्र फायरिंग की जो थानाध्यक्ष दुल्लपुर के कान के पास से व का0 रोहित सिंह के दाहिने तरफ से गुजरी बदमाशों द्वारा किए गए फायरिंग से बाल-बाल बच गए ।, बदमाश द्वारा पुलिस पर फायरिंग करते हुए हड़बड़ा कर गाड़ी मुंडाकर पीछे की तरफ भागना चाहे कि आपस में गाड़ी की टक्कर हो जाने से गिर पड़े जिन्हें स्वाट टीम व थाना दुल्लहपुर पुलिस के द्वारा सावधानीपूर्वक घेर कर मौके से ही पकड़ लिया गया, पकड़े गए बदमाश का नाम पता पूछने पर अपना नाम 1.राजा चौहान पुत्र हरिद्वार चौहान निवासी छपरी थाना दुल्लापुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष बताया जिसके पास से एक अदद तमंचा .315 बोर एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर व एक अदद खोखा .315 बोर जामा तलाशी से ₹12200 नगद बरामद हुआ। दूसरा बदमाश विपिन पाल पुत्र महेंद्र पाल निवासी इंद्रपुर शिरडी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर व एक अदद खोखा .315 बोर व ₹10500 नगद बरामद हुआ। तीसरे बदमाश अभिषेक यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी महार बुजुर्ग थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर व ₹7700 नगद बरामद हुआ व चौथे बदमाश गुलशन शर्मा पुत्र राम अवध शर्मा निवासी इंद्रपुर छिड़ी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष के पास से एक तमंचा .315 बोर व 9600 रुपए नगद 02 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ की गई तो बदमाश द्वारा बताया गया कि साहब हम पांच लोगों का एक ग्रुप है जिसमें अभिषेक यादव, विपिन पाल, गुलशन शर्मा, विशाल यादव दिनांक 05.12.2022 को राजगीर पुलिया के पास अभिषेक यादव व विपिन पाल ने मिलकर एक फाइनेंन्स कर्मी से रुपए से भरा बैग लूटा था अन्य थाना क्षेत्र में लूट की घटना कार्य करने के संबंध में पूछा गया तो बदमाश द्वारा बताया गया कि हमने इसके पहले चैन लूटने की घटना थाना बहरियाबाद क्षेत्र में विशाल के साथ मिलकर किए थे पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा प्रयुक्त घटनास्थल पर गिरी मोटरसाइकिल को चेक किया गया तो मोबाइल चोरी करने की संभावना के संबंध में थाना हाजा पर मु0 अ0 सं0 228/ 22 धारा 379 भादवी पंजीकृत पाए जाने पर बदमाश ने दिनांक 02.12. 2022 को ग्राम सुल्तानपुर में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मोबाइल चोरी के संबंध में बताया अन्य विधिक कार्यवाही संबंधित थाने द्वारा की जा रही है।
बरामदगी-
1-राजा चौहान पुत्र हरिहर चौहान निवासी छपरी थाना दुल्लापुर जनपद गाजीपुर एक तमंचा 315 बोर एक खोखा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर व ₹12200 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 225/ 2022 धारा 392 411 120b थाना दुल्लापुर जनपद गाजीपुर व एक चोरी का मोबाइल रियलमी मुकदमा अपराध संख्या 228/ 2022 धारा 379 भादवी थाना दुल्लापुर जनपद गाजीपुर ₹10500 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 147/2022 धारा 394 भादवी थाना बहरियाबाद गाज़ीपुर।
2-विपिन पाल एक तमंचा 315 बोर एक खोखा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर ₹10500 मुकदमा अपराध संख्या 225/2022 धारा 392 411 120बी थाना दुल्लापुर जनपद गाजीपुर व ₹8370 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 147/ 2022 धारा 394 भादवी थाना बहरियाबाद गाज़ीपुर।
3-अभिषेक यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी महारबुजुर्ग थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर एक देसी तमंचा .315 बोर दो जिंदा कारतूस .315 बोर व ₹7700 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 225 /2022 धारा 392, 411, 120 बी थाना दुल्लापुर जनपद गाजीपुर।
4-गुलशन शर्मा पुत्र राम अवध शर्मा निवासी इंद्रपुर छिड़ी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर व ₹9600 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 225 /22 धारा 392, 411,120b थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
04 लूटेरो को 04 देशी तमन्चा 06 जिन्दा कारतूस 02 खोखा चोरी की मोबाईल नगद 58870 रुपये (जिसमें थाना दुल्लहपुर की लूट में 40000 रुपये व थाना बहरियाबाद से लूटी गयी चेन बेचने के बाद प्राप्त रुपये 18870 रुपये) व 02 मोटरसाईकिल बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया।
आपराधिक इतिहास
1-अभिषेक यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी महारबुजुर्ग थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष
- मु0अ0स0 138/2022 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
- मु0अ0स0 145/2022 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना भुडकुड़ा जनपद गाजीपुर।
- मु0अ0स0 225/2022 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
- मु0अ0स0 229/2022 धारा 307,34 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
2-राजा चौहान पुत्र हरिद्वार चौहान निवासी छपरी थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष
- मु0अ0स0 120/20 धारा 308/323/325/504 भा0द0वि0 थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
2.मु0अ0स0 136/2022 धारा 147, 323, 504, 325 भा० द०वि० थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
- मु०अ०स० 225/2022 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
- मु0अ0स0 228/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
- मु०अ०स०] 229/2022 धारा 307, 34 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
- एफआईआर नंबर 147/2022 यू/एस 394 आईपीसी, थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर।
3-विपिन पाल पुत्र महेंद्र पाल निवासी इंद्रपुर छिरी, थाना शादियाबाद, गाजीपुर, उम्र 19 वर्ष
- मु0अ0स0 20/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नगसर जनपद गाजीपुर।
- मु0अ0स0 120/2022 धारा 147,323,506 भादवि0 थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर।
- मु0अ0स0 225/2022 धारा 392,411 भादवि0 थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
- मु0अ0स0 228/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
- मु0अ0स0 229/2022 धारा 307,34 भा०व०वि० व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
- एफआईआर नंबर 147/2022 यू/एस 394 आईपीसी, थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर।
4-गुलशन शर्मा पुत्र रामअवध शर्मा निवासी इन्द्रपुर छिड़ी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष
1.मु0अ0स0 145/2022 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर।
- मु0अ0स0 225/2022 धारा 392,411 भादवि0 थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0स0 229 /2022 धारा 307,34 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
नोटः- अभियुक्त विशाल यादव मु0अ0स0 283/20 धारा 411/414/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना दुल्लहपुर जनपद मे दिनांक 16.11.2020 को गिरफ्तार जेल भेजा गया था जो जमानत पर बाहर था जो दिनांक 06.12.2022 को जो जमानत तोड़वाकर पुनः जेल में निरूद्ध है।
आपराधिक इतिहास विशाल यादव पुत्र गुड्डू यादव निवासी बखरा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष
- मु0अ0स0 283/20 धारा 411/414/419/420/467/468/471 भादवि0 थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
- मु०अ०स०] 284/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
- 164/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना बिरनो जनपद गाजीपुर।
- 83/21 धारा 323, 504 भा0द0वि0 (एन0सी0आर0))
- मु0अ0स0 225/2022 धारा 392 भा0द0वि0 थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
- मु०अ०स०] 228/2022 धारा 379 भा0द0वि0 थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
- मु0अ0स0 147/2022 धारा 394 भा0द0वि० थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर।
- एफआईआर नंबर 147/2022 यू/एस 394 आईपीसी, थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 रामाश्रय राय मय टीम।
2- उ0नि0 सुनील तिवारी
3- SO प्रवीण यादव थाना दुल्लहपुर
4- उ0नि0 रितेश द्विवेदी
5- हे0का0 प्रेमशंकर सिंह
6- हे0का0 विनय यादव
7- का0 आशुतोष सिंह
8- का0 चन्दनमणि त्रिपाठी
9- का0 राकेश सोनकर
10- का0 रोहित सिंह
11-का0 कमलकांत साहू
12-का0 विनोद मौर्या