Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मैनपुरी की जीत लोकतंत्र की जीत और रामपुर की हार लोकतंत्र की हार- पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह

मैनपुरी की जीत लोकतंत्र की जीत और रामपुर की हार लोकतंत्र की हार- पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह

गाजीपुर। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने सपा की जीत पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि मैनपुरी की जीत लोकतंत्र की जीत है, रामपुर की हार लोकतंत्र की हत्‍या है। ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा के लाख जुल्‍म, अत्‍याचार के बाद भी मैनपुरी में उनकी दाल नही गली। रामपुर में पुलिसिया अत्‍याचार के बाद यह कहना कि 71 वर्ष बाद भगवा लहराया है यह रामपुर में लोकतंत्र की हत्‍या है। उन्‍होने कहा कि जो व्‍यवस्‍था बनाती है वहीं सिस्‍टम उसको खत्‍म करने के लिए काफी होता है। पुलिसिया अत्‍याचार, अन्‍याय और भ्रष्‍टाचार भाजपा सरकार को ले डूबेगीद्य लोकसभा 2024 में भाजपा की करारी हार होगी। शिवपाल यादव जनता के नेता है उनके आने से सपा और मजबूत हुई है, 2024 में हर लोकसभा क्षेत्र में साइकिल दौड़ेगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …