गाजीपुर। जंगीपुर के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि मैनपुरी की महान जनता ने डिंपल यादव को जीताकर नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि दिया है। यह जीत इस बात का संदेश है कि जो मुलायम सिंह ने मैनपुरी में विकास कार्य किया है वह मैनपुरी की जनता में आज भी जीवित है। नेताजी का कार्य सपा को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ताकत देकर भविष्य में सत्ता की चाबी सौंपेगा। समाजवादी पार्टी में शिवपाल यादव के विलय से पार्टी को ताकत मिली है और आम जनता में बहुत ही खुशी है।
