गाजीपुर। डा. अंबिका राम अध्यक्ष कांशीराम जनजागृति सेवा न्यास गाजीपुर धम्मरत्न सूर्यमल बौद्ध राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार जन निगरानी संघ गाजीपुर के तत्वावधान में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर महापरिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। इस कार्यक्रम में ईश्वरदेव सिंह आजाद, श्रीराम, पेवारु राम, रामानन्द गौतम, सुरेश राम, रामयश यादव, कृपाशंकर राय, वीरेंद्र कुमार, बेचन राम, दीपक, आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ धम्मरत्न सूर्यमल बौद्ध बौद्धाचार्य त्रिशरण का उच्चारण किये। सभी लोगों ने त्रिशरण पंचशीलका सामुहिक रुप से उच्चारण किया।
