गाजीपुर। कान्हा हवेली में बच्चन सिंह स्मृति दिवस समारोह बहुत ही ऐतिहासिक रुप से मनाया गया। अब के सबसे बड़े सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यकम के रुप में इस समारोह ने सफलता पायी। कार्यक्रम के संरक्षक हरिकेश सिंह पूर्व कुलपति ने आए हुए सभी सहभागियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। पिता की स्मृति में हुए इस भव्यतम कार्यक्रम के दोनों सूत्रधार एवं स्व. बच्चन सिंह के पुत्रों प्रोफेसर गोपाल सिंह एवं डा. डीपी सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप दोनों ने स्मृति दिवस पर समाज को एक ऐतिहासिक संदेश देने का कार्य किया है। प्रमुख वक्ताओं में शुमार डा. सानंद सिंह ने कहा कि प्रत्येक जागरुक मनुष्य को अपने पिता की पुण्य स्मृति में दीप जलाकर अथवा पेड़ लगाकर एक प्रेरणा एवं संदेश समाज के सामने प्रस्तुत करना चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चन सिंह जी हम सभी के प्रेरणाश्रोत रहे हैं। उनसे निष्ठा ईमानदारी एवं समय बद्धता की शिक्षा पूरे समाज को मिली है। वरिष्ठ अधिवक्ता रामपूजन सिंह ने समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का मंत्र देते हुए बताया कि बच्चन सिंह जी पूरी उम्र कभी किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किए। समाज का हर वर्ग उनके लिए समान था। वे सभी को समान निगाह से देखते थे। वरिष्ठ भाजपा नेता चच्चिनंद राय ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि बाबू बच्चन सिंह की तरह ही उनके परिवार ने समाज के हर तबके को एक माला में पिरो रखा है। बच्चन सिंह में राष्ट्र भक्ति कूट-कूट कर भरी थी। वे सर्वदा समाज के उत्थान के बारे में ही सोचते रहते थे एवं उसे क्रियान्वित भी करते थे। उनकी नेतृत्व क्षमता भी बहुत प्रबल थी। आयोजन में आए हुए लगभग 300 अतिथियों ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इस कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार्यक्रम में शामिल अधिकतम चेहरे समाज के कई समूहों का प्रतिनिधित्व करते हैं। कार्यक्रम प्रारंभ में सर्वधर्म सभा भी हुई जिसमे सनातन धर्म, गायत्री परिवार, ब्रह्म कुमारी संस्थान क्रिश्चियन धर्म, गुरुद्वारा से सिख धर्म इत्यादि की प्रार्थनाएं एवं सुविचार भी सभा में प्रस्तुत किये गये। अंत में बच्चन सिंह स्मृति एवं प्रेरणा सम्मान से प्रो. हरिकेश सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता रामपूजन सिंह, वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद राय एवं गुलाब सिंह चंदौली को नवाजा गया। बच्चन सिंह स्मृति सम्मान युवा 2022 विशिष्ट बीटीसी अध्यक्ष अनंत सिंह को प्रदान किया गया। समारोह में अमिताभी अनिल दूबे पूर्व विधायक, सुनीता सिंह, विजय शंकर चतुर्वेदी, मारकंडेय सिंह, विनोद राय, सरिता अग्रवाल, महामंत्री प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, चंद्रिका यादव, कमला यादव, राजीव सिंह, उदय प्रताप सिंह, लक्ष्मण सिंह, सु्ग्रीव सिंह, शिवजी सिंह, नर्व देव सिंह, शिवकुमार सिंह, अरविंद सिंह, राजेश सिंह, डा. स्वतंत्र सिंह, नरेंद्र नाथ सिंह, सत्तुन सिंह, व्यासमुनि राय, डा. आरएस लाल, अशोक सिंह, जनार्दन सिंह, बृजेश पांडेय, रामअलम सिंह, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. डीपी सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।