Breaking News
Home / खेल / सनबीम गाजीपुर के छात्र एवं छात्राओं ने राज्य स्तरीय टेनिस वॉलीबाल प्रतियोगिता में जीत हासिल कर किया जिले का नाम रोशन

सनबीम गाजीपुर के छात्र एवं छात्राओं ने राज्य स्तरीय टेनिस वॉलीबाल प्रतियोगिता में जीत हासिल कर किया जिले का नाम रोशन

गाजीपुर। नगर का प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर के छात्र एवं छात्राओं  ने बीपीएस पब्लिक स्कूल जीटी रोड नौबतपुर जिला चन्दौली में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस वाॅलीबाल प्रतियोगिता  के विभिन्न प्रारूपो में मेंडल प्राप्त कर जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन टेनिस वाॅलीबाल संस्था उ0 प्र0 के द्वारा  बीपीएस पब्लिक स्कूल जीटी रोड नौबतपुर जिला चन्दौली के सानिध्य में दिनाॅक 03-12-2022 से 04-12-2022 को किया गया था। जिसमें राज्य की छः टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें सनबीम गाजीपुर ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल के सभी प्रारूपों में जीत हासिल की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयदराजा के एम एल ए माननीय श्री सुशील सिंह जी और जिला टेनिस वाॅलीबाल फेडरेशन के अध्यक्ष सरसिज सिंह जी उपाध्यक्ष विनय सिंह जी ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया और फाइनल मैच भी देखा। सनबीम स्कूल के तरफ से शिल्पा सिंह 12वीं को अण्डर -21 एकल बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल, आदित्य 12वीं को अण्डर -21 एकल बालक वर्ग में गोल्ड मेडल, प्रियांशु कुमार 10वीं को अण्डर- 21 मिक्स डबल वर्ग में गोल्ड मेडल, राहुल गहलौत 12वीं, को अण्डर- 21 डबल बालक वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर इस विद्यालय की कृति को पूरे राज्य में सर्वोच्च स्थान पर पहुचाने का काम किया। जिसको सनबीम गाजीपुर के क्रीड़ा अध्यापक अभिषेक तिवारी, राजीव प्रसाद व कन्हैया यादव द्वारा संचालित किया गया जिसमें क्रीड़ा अध्यापक अभिषेक तिवारी, राजीव प्रसाद व कन्हैया यादव  के अच्छे संचालन और बच्चों द्वारा कठिन परिश्रम की बदौलत यह जीत हासिल हुयी। आज सनबीम स्कुल इस मुकाम पर पहुच गया है कि शिक्षा ही नही अपितु खेल जगत के सभी प्रारूपों में अपना छाप छोड़ रहा है। अत्यन्त हर्ष की बात है कि इस जीत के साथ ही सनबीम स्कुल के छात्र एवं छात्राओं को राष्ट्रीय स्तरीय टेनिस वाॅलीबाल प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।  इस खबर को सुनते ही विद्यालय समस्त कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के चेयरमैन के0 पी0 सिंह जी, शोभा सिंह जी,  डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह जी, प्रवीण कुमार सिंह जी व स्मिता सिंह जी और विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी ने विद्यालय की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए अतुलनीय जीत की बधाई दी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …