शिवकुमार
गाजीपुर। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कालेज गाजीपुर के चिकित्सकों की टीम ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का लगातार छह घंटे आपरेशन कर क्षतिग्रस्त चेहरे का सफल आपरेशन किया। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. आनंद मिश्रा ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि गाजीपुर निवासी प्रेमचंद्र चाट विक्रेता है जो सामान लेने मार्केट गये थे। उसी समय उनका रोड एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना में प्रेमचंद्र का चेहरा व जबड़ा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। परिजनों ने उन्हे मेडिकल कालेज के अस्पताल गोराबाजार में भर्ती कराया, जहां पर दंत चिकित्सक विशेषज्ञ डा. यू विग्नेश और डा. उदय सिंह की टीम ने लगातार छह घंटे आपरेशन कर प्रेमचंद्र का जबड़ा, दांत, और चेहरे का सफल आपरेशन कर उसे ठीक कर दिया। अब प्रेमचंद्र का स्वास्थ्य धीरे-धीरे सुधर रहा है। डा. आनंद मिश्रा ने आपरेशन करने वाले चिकित्सकों की टीम को बधाई दी है और कहा कि आपके कार्य पर पूरे मेडिकल कालेज का नाज है।