गाजीपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने जनपद के ऐसे समस्त दिव्यांगजन जिनका प्रमाण पत्र अधिक पुराना अर्थात आफलाईन बना हुआ है को सूचित किया है कि वे अपना आनलाईन दिव्यांग प्रमाण पत्र पहचान-पत्र (यू0डी0आई0डी0)/स्वावलम्बन कार्ड बनवाने हेतु वेबसाईट http://www.savlambancard.gov.in पर आनलाईन आवेदन कर मुख्य चिकित्साधिकारी, गाजीपुर/दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग गाजीपुर में जमा करें ताकि निर्बाध रुप से उन्हें समस्त विभागीय योजनाओं जैसे दिव्यांग पेंशन, कृत्रिम अंग, शादी अनुदान का नियमानुसार लाभ प्राप्त हो सके/होता रहे। ऐसे दिव्यांगजन जिनका प्रमाण पत्र अधिक पुराना अर्थात आफलाईन बना हुआ है उनसे अनुरोध है कि अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एवं एक फोटो के साथ जिला अस्पताल गोराबाजार गाजीपुर कमरा नम्बर 07 में उपस्थित होकर अपना आनलाईन दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी कराना सुनिश्चित करें ।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …