गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 23 नवम्बर को यातायात माह के उपलक्ष्य में यातायात पुलिस विभाग गाज़ीपुर के द्वारा महाविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना व अन्य उपस्थित छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई। पुलिस उपाधीक्षक (नगर) व पुलिस इंस्पेक्टर (यातायात) के द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जागरूक किया गया तथा उन्हें यह प्रेरणा दी गई कि वे अपने घर व आस पास के लोगों को भी यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करें जिससे दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) राघवेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व व संरक्षण में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में N.C. C. कैडेट्स, N.S.S. स्वयंसेवको सहित अन्य छात्र- छात्राओं की सहभागिता रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ0 दिनेश कुमार सिंह, बी. एड. विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 एस. डी. सिंह परिहार, हिंदी विभाग की डॉ0 उषा भारती, N.S.S. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 शिव शंकर यादव व डॉ0 रुचि मूर्ति सिंह, N.C.C. के C.T.O. डॉ0 रवि शेखर सिंह, डॉ0 प्रशान्त सिंह तथा समाजशास्त्र विभाग के डॉ0 धर्मेंद्र, डॉ0 प्रदीप कुमार रंजन सहित अन्य कई अध्यापक व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर के N.C.C. कैडेट्स द्वारा यातायात पुलिस गाज़ीपुर के संरक्षण में लंका चौराहे पर लोगो को यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।कैडेट्स द्वारा लोगों को यातायात नियमों की पर्चियां बांटी गयी तथा इन नियमों का पालन न करने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में लोगो को सचेत किया गया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …